Read in App


• Fri, 29 Dec 2023 5:06 pm IST


घटिया गुणवत्ता के कार्यों की जांच गठित करने की मांग


क्षेत्र पंचायत पुरोला व मोरी की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने विकास से संबंधित मुद्दे उठाए। पुरोला की बैठक में प्रतिनिधियों ने सिंचाई, लघु सिंचाई, जल संस्थान आदि कार्यदायी संस्थाओं पर प्रतिनिधियों को विश्वास में लिए बिना मनमर्जी व घटिया गुणवत्ता से कार्य कराने का आरोप लगाया, साथ ही प्रशासन से इसकी निगरानी के लिए अलग से प्रशासनिक निगरानी टीम गठित करने की मांग की।



पुरोला में क्षेत्र पंचायत प्रमुख रीता पंवार व मुख्य विकास अधिकारी जय किशन की मौजूदगी में बीडीसी बैठक आयोजित की। जनप्रतिनिधियों ने ब्लाक स्तरीय निर्माण विभागों पर ठेकेदारों से मिलीभगत कर गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य कराने का आरोप लगाया। साथ ही सभी निर्माण कार्यो की गुणवत्ता की माॅनीटरिंग को प्रशासन की निगरानी में टीम गठित करने की मांग की। मठ प्रधान अरविंद पंवार, करडा प्रधान अंकित रावत व धर्म लाल आदि ने सिंचाई नहरों की बदहाली को लेकर रोष जताया। उन्होंने रोपाई शुरू होने से दो माह पूर्व समय पर सिंचाई नहर की मरम्मत करने की मांग की। वहीं पुरोला क्षेत्र में लघु सिंचाई की वर्षों से क्षतिग्रस्त सिंचाई गुलों की बदहाली का मुद्दा उठाया l जल निगम पर चर्चा के दौरान कंडियाल गांव प्रधान बिजेंद्र पंवार, धीरपाल ने स्रोतों के चयन, पेयजल लाइनों के निर्माण की चार-चार माह से डीपीआर न देने की बात कही l जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने जल निगम के अधिकारियों को 15 दिन के अंदर डीपीआर देने के निर्देश दिए। लोनिवि के कार्यों पर प्रमुख रीता पंवार व प्रधान सुराणु सेरी जगदीश ने 5 वर्ष पूर्व स्वीकृत डेरीका-सुराणु सेरी तथा खलाड़ी-सिकारू सड़क सर्वेक्षण के बाद भी निविदाएं न लगानें का मुद्दा उठाया। जिस पर एई लोनिवि ने सुराणु सेरी व डेरिका सड़क को अन्य गांव की सहमति न होने तथा सिकारू मोटर मार्ग की पत्रावली भारत सरकार में लंबित होनें की बात कही। उधर, सुदूरवर्ती क्षेत्र मोरी में भी क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लाक प्रमुख बचन सिंह पंवार की अध्यक्षता में संपन्न हुई।