ऊधम सिंह नगर : किच्छा के पास पुलभट्टा पुलिस ने बैगुल डैम के पास दो बाईकों पर सवार सितारगंज के दो सगे भाईयों समेत तीन नशे के सौदागरों को 124 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी इसे किच्छा में बेचने के लिए जा रहे थे। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों को न्यायालय भेजने की तैयारी में जुटी है।कोतवाली में एएसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि बरा चौकी इंचार्ज पंकज कुमार, रमेश सती, इन्द्रप्रकाश, अनिल कुमार के साथ निजी वाहन कार से सायंकालीन चेकिंग व मादक पदार्थ तस्करी रोकथाम के लिए निकले थे। ये लोग बरा-बरी होते हुए बैगुल पुल के पास पहुंचे और हाईवे पर सितारगंज की ओर से आने वाले वाहनों की चेकिंग करने लगे। इस दौरान सितारगंज की ओर से दो बाईकों पर सवार तीन व्यक्ति आते दिखाई दिए जो पुलिसवालों को चेकिंग करता देख बाईकों को वापस मोड़ने लगे। पुलिस टीम ने तीनों को मौके पर ही पकड़ लिया। बजाज डिस्कवर बिना नंबर प्लेट की चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम लखविन्दर सिंह निवासी ग्राम सिरौंजा थाना नानकमत्ता व दूसरी बाइक हीरो स्प्लेंडर रंग काला को चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम सरताज निवासी नयागांव सिसैया थाना सितारगंज व इसके पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम स्वर्ण सिंह ग्राम सिरौंजा थाना नानकमत्ता बताया। तलाशी के दौरान लखविन्दर सिंह की जेब से फोन, 220 रुपये नगद व 52 ग्राम स्मैक बरामद की गई। सरताज की जेब से कीपैड मोबाइल व 50 ग्राम स्मैक मिली। जबकि स्वर्ण सिंह की जेब से मोबाइल व 22 ग्राम स्मैक बरामद की गई।