सरोवर नगरी अपनी खूबसूरत झीलों के लिए ही नहीं जाना जाता है, इसकी एक पहचान मोमबत्तियों से भी है. जहां की खूबसूरत मोमबत्तियां देश-विदेश में प्रसिद्ध हैं. नैनीताल में महिलाओं के द्वारा बनाई गई मोमबत्तियां काफी सुंदर और आकर्षक होती हैं. दीपावली के मौके पर नैनीताल की मोमबत्तियां की मांग देश के कई बड़े महानगरों से आती है. जिसके चलते नैनीताल के मोमबत्ती कारोबारी खुश नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं नैनीताल आने वाले पर्यटक भी मोमबत्तियां को खरीद कर साथ लेजा रहे हैं.देश-विदेश में प्रसिद्ध हैं नैनीताल की मोमबत्तियांदेश और विदेश से सरोवर नगरी पहुंचने वाले सैलानियों के लिये शहर में कई आकर्षण मौजूद हैं. मगर सैलानियों को सबसे अधिक पसंद नैनीताल में बनने वाली मोमबत्ती है. नैनीताल की खूबसूरत और रंग बिरंगी मोमबत्तियां जो खास तौर पर नैनीताल में ही महिलाओं द्वारा बनाई जाती हैं, उन्हें खासा पसंद किया जाता है. दीपावली के शुरू होते ही नैनीताल में मोमबत्तियों का कारोबार बढ़ने लगता है.