बागेश्वर-वट सावित्री पूजा पर सुहागिनों ने पति की दीघार्यु और सुख-समृद्धि की कामना के लिए उपवास रखा। नगर के बागनाथ मंदिर, बाजारी गोल्ज्यू मंदिर, कठायतबाड़ा के भगवती मंदिर सहित जिले के तमाम स्थानों पर सुहागिनों ने पूजा अर्चना की। जिले के कपकोट, कांडा, गरुड़, काफलीगैर, दुग नाकुरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी महिलाओं ने उत्साह के साथ वट सावित्री का उपवास रखा।