Read in App


• Tue, 3 Sep 2024 4:34 pm IST


बागेश्वर : दूरस्थ गांवों में भी बजेगी फोन की घंटी, नए टावर लगाने का काम शुरु


बागेश्वर : कपकोट तहसील क्षेत्र के संचार सुविधा से विहीन गांवों के लिए अच्छी खबर है। क्षेत्र के सभी दूरस्थ गांवोंं को जल्द बीएसएनएल की 4जी सुविधा मिलने की उम्मीद है। क्षेत्र में नए मोबाइल टावर लगाने का काम प्रगति पर है। पुराने टावरों को भी अपग्रेड करने की योजना है।एक ओर जहां मोबाइल और इंटरनेट जीवन का हिस्सा बन चुका है, वहीं कपकोट के कई गांवों में सिग्नल न होने के कारण मोबाइल पर बात तक नहीं हो पाती है। इन गांवों को संचार सुविधा से जोड़ने के लिए बीएसएनएल की ओर से दूरस्थ क्षेत्रों में मोबाइल टावर लगाए जा रहे हैं। पूरे तहसील क्षेत्र में 27 मोबाइल टावरों का निर्माण किया जा रहा है। छह टावर का काम पूरा हो चुका है। 15 टावर लगाने का काम शुरू हो चुका है। बाकी छह टावर लगाने का काम जल्द शुरू होने की उम्मीद है।