Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 23 Nov 2021 11:33 am IST


10 बजे बादडीजे बजाने वालों पर की जाएगी कार्रवाई


चम्पावत: शादी विवाह समेत अन्य समारोह में रात 10 बजे बाद डीजे बजाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने न्यायालय के निर्देशों का उल्लंघन करने वालों सचेत कर दिया है। टनकपुर में डीजे संचालकों के साथ सोमवार को पुलिस ने कोतवाली में बैठक की। कोतवाल हरपाल सिंह ने डीजे संचालकों को निर्देश दिए कि अगर रात 10 बजे बाद शहर में डीजे बजा तो उनके खिलाफ जुर्माने के साथ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यहां पुलिस ने गोष्ठी में उपस्थित लोगों को सीमावर्ती क्षेत्र में होने वाली मानव तस्करी, बाल श्रम, बंधुआ मजदूरी और महिला अपराधों के प्रति जागरूक किया। साथ ही उन्होंने नशे के दुष्प्रभावों के संबंध में जानकारी दी।