Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 24 Jun 2022 1:50 pm IST


मेडिकल कॉलेजों को जल्द मिलेंगे 350 नए असिस्टेंट प्रोफेसर


प्रदेश के चार मेडिकल कॉलेजों में जल्द ही फैकल्टी की कमी दूर होने जा रही है. आपको बता दें, कि इन मेडिकल कॉलेजों में 350 नए असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति करने जा रही है. जिसके  लिए अगले महीने से प्रोफेसरों के इंटरव्यू लिए जाएंगे. जिसके बाद ये सभी प्रोफेसर दून मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर मेडिकल कॉलेज, अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में अपनी ज्वॉइनिंग देंगे.स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत की ओर से जानकारी दी गई है कि  प्रदेश के इन चारों मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी को लेकर जो कमियां चल रही हैं, उनको दूर करने की सरकार पूरी कोशिश कर रही है. श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में 70 प्रतिशत डॉक्टरों की नियुक्ति कर दी गई है.