चमोली-आदि बदरी मार्ग पर गहरी खाई में गिरा वाहन, एक की मौत
चमोली:जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं चमोली-आदि बदरी मार्ग पर एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने शव को रेस्क्यू कर बाहर निकाला और पुलिस को सौंपा. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.गौर हो कि एसडीआरएफ को जैसे ही आदि बदरी मार्ग पर सड़क हादसे की सूचना मिली उप-निरीक्षक मनमोहन सिंह टीम के साथ तत्काल मौके के लिए रवाना हो गई.सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने शव को रेस्क्यू कर बाहर निकाला और पुलिस को सौंपा. बताया जा रहा है कि वाहन में एक ही व्यक्ति सवार था. उप-निरीक्षक मनमोहन सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचकर देखा गया की एक वाहन खाई में लगभग 250 मीटर नीचे गिरा है. एसडीआरएफ टीम द्वारा रोप द्वारा खाई में उतर कर उक्त वाहन तक पहुंच बनायी. जिसमें एक ही व्यक्ति सवार था, जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी.