Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 1 Sep 2022 12:15 pm IST

मनोरंजन

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को आया तेज बुखार, डॉक्टरों ने वेंटिलेटर नहीं हटाने का लिया फैसला


मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव पिछले 23 दिनों से दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं। अभी तक उन्हें होश नहीं आया है। इतना ही नहीं अभी भी वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। चलिए जानते हैं नया अपडेट।

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो,  कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत में उतार-चढ़ाव जारी है। उनके भाई ने बताया कि, राजू को अभी 100 डिग्री बुखार है। जिसके वजह से डॉक्टरों ने वेंटिलेटर न हटाने का फैसला लिया है। लेकिन उनकी सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।

आपको बता दें कि 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट के दौरान राजू को दिल का दौरा पड़ा और वह बेहोश होकर गिर गए। जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया। तब से लेकर अभी तक उन्हें होश नहीं आया है। अभी भी राजू का इलाज जारी है।