Read in App


• Tue, 17 Oct 2023 10:30 pm IST


दुबई में सीएम धामी ने 5450 करोड़ के निवेश का किया MoU साइन


देहरादून: उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के तहत दुबई में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रोड शो हिस्सा लिया. इसके बाद सीएम धामी ने विभिन्न उद्योग समूहों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. सीएम धामी की उपस्थिति में दुबई में अभी तक विभिन्न उद्योग समूहों के साथ ₹5450 करोड़ के इन्वेस्टमेंट एमओयू साइन किए जा चुके हैं. जबकि अन्य उद्योग ग्रुप के साथ बैठक जारी है. सीएम धामी ने सभी उद्योग घरानों को आगामी 8 एवं 9 दिसंबर माह में देहरादून में आयोजित होने वाले समिट हेतु न्योता भी दिया.मंगलवार को दुबई में उत्तराखंड सरकार और विभिन्न उद्योग समूहों के बीच इन्वेस्टमेंट एमओयू साइन किए गए. जिनमें पर्यटन, रियल एस्टेट, शिक्षा, इन्फ्रा से जुड़े उद्योग समूहों के साथ 5450 करोड़ के निवेश पर करार किया गया. दुबई में अब तक सर बायोटेक एवं हयात इंडिया के साथ 2 हजार करोड़, कार्मिला न्यूट्रिशन टेक्नोलॉजी ग्रुप के साथ फार्मा प्रोडक्शन हेतु 950 करोड़, जीटीसी ग्रुप के साथ 800 करोड़, फ्लो कॉग्लोमेरेट समूह के साथ रियल एस्टेट, इन्फ्रा एवं पर्यटन के क्षेत्र में निवेश हेतु 500 करोड़ का एमओयू, एस्सेल ग्रुप के साथ मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर हेतु 700 करोड़, सर्फ लॉजिस्टिक के साथ 500 करोड़ के निवेश एमओयू करार किए जा चुके हैं. प्रदेश सरकार की तरफ से विनय शंकर पांडेय (सचिव उद्योग) ने एमओयू साइन किए.