राज्य में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का मंत्रिमंडल विस्तार शनिवार तक हो सकता है। वहीं आने वाले शुक्रवार तक मंत्रिमंडल के लिए प्रस्तावित नाम केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जा सकता है । आपको बता दें, कि तीरथ सिंह रावत की कैबिनेट में नए और पुराने चेहरे दोनो ही देखने को मिल सकते है । पुराने चेहरों में जहां सतपाल महाराज, मदन कौैशिक, हरक सिंह रावत, धनसिंह रावत औऱ रेखा आर्य की कुर्सी सुरक्षित है। तो वहीं कृषिमंत्री सुबोध उनियाल, यशपाल आर्य और अरविंद पांडे पर संकट आता दिखाई दे रहा है । वहीं ये तीनो मंत्री अपनी वापसी की हरसंभव कोशिश करेंगे।सवाल ये है कि अगर पूराने चहरो को हटाया गया तो कैबिनेट में इनकी जगह कौन लेगा ।