खबर उत्तर कोरिया से है जहां बुधवार और गुरुवार की रात स्थापना दिवस परेड हुई। गौर करने वाली बात यह है कि इस परेड में तानाशाह किम जोंग भी इसमें शामिल हुए। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, हर साल आयोजित की जाने वाली इस परेड को ‘पैरामिलिट्री एंड पब्लिक सिक्योरिटी’ परेड कहा जाता है।राजधानी में किम की मौजूदगी में फाइटर जेट्स करतब दिखाते नजर आए।