DevBhoomi Insider Desk • Sun, 9 Jan 2022 9:46 am IST
सीएम पुष्कर सिंह धामी बोले, मतदाता भाजपा के काम को चुनेंगे
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भाजपा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। उत्तराखंड की जनता विकास करने वाली अच्छी सरकार चुनने के लिए आगे आएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले पांच वर्षों में उत्तराखंड में एक लाख करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाएं स्वीकृत हुईं। भाजपा पिछली बार से भी बेहतर प्रदर्शन कर 60 से अधिक सीटों के साथ फिर सत्ता में आएगी। विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद 'दैनिक जागरण' से बातचीत में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने एक दिन पहले ही कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राजनीतिक कार्यक्रमों के साथ ही सामााजिक गतिविधियों और अन्य कार्यक्रमों में भीड़ के एकत्र होने पर प्रतिबंध लागू कर दिए। कोरोना संक्रमण के बीच हो रहे चुनाव में पार्टी निर्वाचन आयोग के सभी दिशा-निर्देशोंका सख्ती से अनुपालन करेगी। उन्होंने कहा कि महामारी के समय में लोकतंत्र का उत्सव है, लेकिन हमारे लिए हमारे लोग की सुरक्षा भी महत्वपूर्ण है।