डॉ. प्रमोद अपनी पत्नी रजनी के साथ वैष्णो देवी की यात्रा से वापस आ रहे थे। मंगलवार सुबह सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर डॉ. प्रमोद रेलवे कैंटीन से चाय लेने के लिए ट्रेन से उतरे। तभी उनका पैर फिसल गया, जिससे उनके सिर और कमर में गहरी चोट आ गई। बताया गया कि जिस ट्रेन से डॉ. प्रमोद लौट रहे थे वह रुड़की स्टेशन में नहीं रुकती है। इसके बाद एसओ जीआरपी अनुज सिंह ने 108 एंबुलेंस को सूचना देकर रेलवे स्टेशन पर बुलाया और घायल डॉ. प्रमोद को हरिद्वार अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉ. प्रमोद के निधन की खबर सुनते ही शहर वासियों में शोक की लहर दौड़ गई। डॉ. प्रमोद 51 साल से लगातार रामनगर में क्लीनिक चला रहे थे। उनकी बड़ी बेटी सुभरा की शादी इलाहाबाद में हुई है, जबकि छोटी बेटी डॉ. चारु मेहरोत्रा लखनऊ में रहती है।