भारतीय मूल की पूर्व अमेरिकी सांसद तुलसी गबार्ड ने हाल ही में बाइडन प्रशासन को फटकार लगाई है । वहीं इस फटकार की मुख्य वजह है कि अफगानिस्तान । जी हां पूर्व अमेरिकी सांसद तुलसी गबार्ड ने अफगानिस्तान के मुद्दे पर बाइडन प्रशासन को जमकर फटकार लगाई है। उन्होंने जो मौजूदा अमेरिकी सरकार के वरिष्ठ नेताओं की इस मुद्दे पर कड़ी आलोचना भी की है। उन्होंने कहा कि ये नहीं जानते हैं कि अफगानिस्तान में अमेरिका का मिशन क्या रहा है।अमेरिका की हिंदू डेमोक्रेटिक सांसद रहीं तुलसी गबार्ड का यह बयान अफगानिस्तान में दो दशक तक चली अमेरिकी सेना की कार्रवाई से संबंधित एक सवाल के जवाब में आया है। उन्होंने कहा, अफगानिस्तान में अमेरिका का यह मिशन उस वक्त शुरू हुआ था जब अफगानिस्तान में मौजूद अलकायदा और दूसरे जिहादी गुटों ने मिलकर अमेरिका में 9/11 के हमले को अंजाम दिया था।