Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 14 Sep 2021 3:43 pm IST

नेशनल

नारदा घोटाला में एडवोकेट जनरल ने दिया इस्तीफा


पश्चिम बंगाल के एडवोकेट जनरल किशोर दत्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने संविधान के अनुच्छेद 165 के तहत उनका इस्तीफा मंजूर भी कर लिया है। इस ट्वीट में धनखड़ ने ममता बनर्जी को भी टैग किया। गौरतलब है कि किशोर दत्ता ने फरवरी 2017 में एडवोकेट जनरल का पद संभाला था। उन्होंने चार साल के कार्यकाल के बाद अचानक पद से इस्तीफा देने के पीछे निजी वजहें बताईं। हालांकि, इसका पूरा विवरण नहीं दिया। उनसे पहले बंगाल के एडवोकेट जनरल रहे जयंत मित्रा ने भी सरकार से कुछ विवादों के चलते कार्यकाल पूरा करने से पहले ही इस्तीफा दे दिया था।