देहरादून। नैनीताल ऊधमसिंह नगर के सांसद अजय भट्ट भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आए गए हैं। उन्हें एहतियात के तौर पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली में भर्ती कराया गया है।सांसद प्रतिनिधि बलजीत सोनी के मुताबिक, रविवार को अजय भट्ट की कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद वह अपने नई दिल्ली स्थित आवास में आइसोलेट हो गए थे। लेकिन बुधवार को उन्हें हल्की हरारत होने पर एम्स में भर्ती करा दिया गया।