Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 17 Jun 2022 6:14 pm IST


नूपुर शर्मा विवाद: खटीमा कोतवाली क्षेत्र में धारा 144 लागू, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च


अग्निपथ योजना और नूपुर शर्मा के विवादित बयान के विरोध में आज खटीमा में प्रशासन की अनुमति के बिना जुलूस निकालने का वीडियो वायरल हुआ, जिस पर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. जिला प्रशासन ने खटीमा में धारा 144 लागू कर दी है. साथ ही धार्मिक व अन्य जुलूस निकलाने पर पाबंदी लगा दी है. इस दौरान शहर में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। उधम सिंह नगर जनपद की सीमांत कोतवाली खटीमा में आज पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला और शांति का संदेश दिया. इस बीच अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं में भारी आक्रोश है. ऐसे में पुलिस को जगह-जगह युवाओं के एकत्र होने की सूचनाएं मिल रही हैं. खटीमा इस्लामनगर की एक महिला नूरी हिना खान ने आज नूपुर शर्मा के विवादित बयान के विरोध में बड़ा जुलूस निकालने की घोषणा अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए की थी, जिसके बाद सतर्कता बरतते हुए कोतवाली क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई है.