नोकिया का नया टैबलेट T20 लॉन्च हो गया है। अभी तो यह टैबलेट चाइनीज मार्केट में लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं कीमत और फीचर्स के बारे में।
कीमत और फीचर्स
Nokia T20 टैबलेट के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,299 युआन (लगभग 15,400 रुपये) है। तो वहीं दूसरी ओर इस फोन में 10.4 इंच की 2K डिस्प्ले दी गई है, जो 2,000x1,200 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आ रही है।
इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जा रहा है। वहीं सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में 8,200mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।