राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में गुलदार का खौफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला श्रीनगर के एजेंसी मोहल्ले में देर रात एक गुलदार एटीएम की दीवार फांदता हुआ दिखाई दिया. वहीं जब स्थानीय लोगों की नजर गुलदार पर नजर पड़ी तो लोग अपने वाहन के भीतर से ही मोबाइल से वीडियो बनाने लगे. थोड़ी देर तक यह सिलसिला जारी रहा, लेकिन गुलदार मानव दखलंदाजी से बिल्कुल भी नहीं घबराया और थोड़ी दूर जाकर बैठ गया. इससे पहले भी गुलदार एनएच 58 पर एक होटल के अंदर घुस कर एक कुत्ते को अपना निवाला बना चुका है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.