नेपाल सीमा से लगे क्षेत्र में संचार की सही व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सीमा से लगे ग्राम पंचायत के रणवा गांव के ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए टावर नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए।
विकास खंड कनालीछीना के अंतर्गत आने वाली नेपाल सीमा से लगे गांवों में संचार सेवा नहीं है। कभी कभार बीएसएनएल के टावर से सिग्नल आते हैं। सिग्नल इस कदर कमजोर रहते हैं कि उनसे बात करना संभव नहीं है। विगत सात दिनों से नेपाल सीमा में संचार सेवा ठप है। जिसे लेकर काली नदी घाटी के ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। शुक्रवार को ग्रामीणों ने संचार सेवा को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।