यूपी में मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ लेने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ पूरी तरह एक्शन मोड में आ चुके हैं, जहां उन्होंने भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है वहीं अब सीएम योगी ने विधायकों और अफसरों को भी निर्देश जारी कर दिया है. नये निर्देश के तहत विधायकों और अफसरों के एक स्कूल गोद लेना होगा.बताते चले कि सीएम योगी के इस फैसले के बाद विभागों में हडकंप मच गया है।