चम्पावत: कांग्रेस नगर अध्यक्ष कपिल भार्गव के नेतृत्व में रविवार को बनबसा में भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंप में जाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने खाली रसोई गैस सिलेंडर लेकर आक्रोश जताया। कपिल भार्गव ने कहा कि केंद्र सरकार ने बेतहाशा महंगाई कर जनता की कमर तोड़कर रख दी है, जिसका खामियाजा भाजपा को 2022 चुनाव में चुकाना पड़ेगा।