Read in App


• Tue, 11 May 2021 5:10 pm IST


संक्रमित व्यक्ति को एक दिन बाद ही अस्पताल से भेजा घर, मौत


चमोली-ब्लॉक के ब्राह्मणथाला गांव के एक संक्रमित व्यक्ति को अस्पताल से एक दिन बाद ही घर भेज दिया गया और उसकी मौत हो गई। ग्राम प्रधान ने जिला अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। कहा कि संक्रमित को कोविड वार्ड में भर्ती करने के बजाय घर भेज दिया गया। सोमवार को परिजनों ने पीपी किट पहनकर मृतक का अंतिम संस्कार किया। अंतिम संस्कार में शामिल परिजनों को एक सप्ताह के लिए होम आइसोलेशन में रखा गया है।