Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 4 Sep 2022 12:00 am IST

राजनीति

मणिपुर में बिहारी बाबू नीतीश को तगड़ा झटका, जदयू के 5 विधायकों ने बदला पाला, बीजेपी में शामिल...


मणिपुर में सियासी दावपेंच में माहिर माने जाने वाले बिहार सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, जनता दल यूनाईटेड यानि जदयू के पांच विधायक भाजपा में शामिल हो गए। 

मणिपुर विधानसभा के सचिव के मेघजीत सिंह की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक, मणिपुर में जदयू के 5 विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं। बता दें कि, जदयू ने बीते मार्च में हुए विधानसभा चुनाव में 38 में से छह सीटों पर कब्जा किया था। 

वहीं भाजपा मणिपुर ने ट्वीटर पर एक पत्र जारी किया है, जिसमें भाजपा में शामिल होने वाले जदयू विधायकों के नाम हैं। भाजपा में शामिल होने वाले विधायको में केएच जॉयकिशन, एन सनाते, मोहम्मद अछबउद्दीन, पूर्व पुलिस महानिदेशक ए एम खाउटे और थांगजाम अरूणकुमार शामिल हैं।