Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 7 Mar 2022 10:30 am IST


शिविर के दौरान चलाया गया साफ-सफाई का अभियान


उत्तरकाशी: पुरोला विकासखण्ड के राइंका गुंदियाट गांव के सात दिवसीय एनएसएस शिविर के दौरान स्वयंसेवी छात्रों ने उदकोटी गांव के चालखाल, पनघट रास्तों, पेयजल स्रोतों की साफ-सफाई का अभियान चलाया। वहीं रात्रि कार्यक्रम अभियान के तहत जनजागृति कार्यक्रम योजना के तहत बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह, दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या समेत युवाओं में आए दिन पनप रही नशाखोरी की लत, चरस, स्मैक आदि मादक पदार्थों को लेकर गोष्ठियों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। एनएसएस के सात दिवसीय कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारी शूरवीर सिंह राणा ने कहा कि शनिवार को पांचवें दिन शिविर में स्वयं सेवकों ने गांव के पुस्तैनी क्षतिग्रस्त ऊबड़ खाबड़ रास्तों, पशुओं के पेयजल चरी मम्मत, नालियों व रास्तों की साफ-सफाई और दीवारों का जीर्णोद्धार कार्य किया।