उत्तर प्रदेश के इटावा से एक 15 साल की नाबालिग लड़की की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि लड़की बुधवार दोपहर करीब एक बजे नमकीन लेने गई थी. उसके बाद से घर नहीं लौटी, परिजनों ने उसे खूब ढूंढने की कोशिश की लेकिन वो कहीं नहीं मिली. फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गई. लेकिन दो दिन बाद लड़की का शव नाले में पड़ा मिला. लड़की के गले में नायलॉन की रस्सी बंधी हुई थी.
लड़की के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने समय पर कोई एक्शन लिया होता तो उनकी बच्ची को बचाया जा सकता था. पुलिस ने हमारी एक भी न सुनी और अब उसकी डेड बॉडी नाले में पड़ी मिली है. पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी है, सीसीटीवी फुटेज के साथ तकनीकी सहायता लेकर इस मामले की जांच की जा रही है.