Read in App


• Wed, 21 Feb 2024 10:12 am IST


अपहरण कर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज


हरिद्वार के सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने युवती का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस तीनों युवकों की घटना के समय की लोकेशन खंगालने में जुटी हुई है. जिससे आरोपियों की असली सच्चाई का पता लग सके.

रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते दिन 19 फरवरी को वह कोर्ट जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में तीन बाइक सवार तीन युवकों ने पिस्टल दिखाकर उसका अपहरण किया. इसके बाद बाइक सवार तीनों युवक उसे सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में सोलानी पार्क स्थित लेकर पहुंचे. जहां तीनों युवकों ने उसे जबरन कुछ नशीला पदार्थ पिलाया.