Read in App


• Mon, 15 Mar 2021 9:10 am IST


लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला परिवार सहित पहुंचे हरिद्वार, संतो से मुलाकात कर लिया आशीर्वाद


हरिद्वार। हरिद्वार प्रवास पर पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कई संतों से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान राजनीतिक और संसदीय विषयों पर भी चर्चा हुई ।ओम बिरला परिवार के साथ  सबसे पहले हरिहर आश्रम कनखल में पहुंचे, जहां उन्होंने जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज से मुलाकात की। यहां स्थित मंदिर में पूजा और अनुष्ठान में परिवार सहित भाग लिया। लोकसभा अध्यक्ष का स्वागत करते हुए स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज ने उनके संसदीय ज्ञान और संसद की प्रक्रिया का संचालन करने की कार्यशैली को खूब सराहा और उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद प्रदान किया।


 हरिद्वार में ही विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने पहुंचे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी हरिहर आश्रम पहुंचकर जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज और लोकसभा अध्यक्ष दोनों का अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री द्वारा जनहित में लिए जा रहे निर्णय का स्वागत करते हुए स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज ने कहा कि कुंभ को भव्य और दिव्य तथा प्रतिबंध मुक्त आयोजित कराए जाने का मुख्यमंत्री का निर्णय सर्वथा प्रशंसनीय है। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक,  जिला महामंत्री विकास तिवारी, दर्जा धारी विमल कुमार, नरेश शर्मा समेत बड़ी संख्या में राजनीति सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे ।


लोकसभा अध्यक्ष में इसके बाद शांति कुंज पहुंचकर अखिल भारतीय गायत्री परिवार के मुखिया डॉ प्रणव पंड्या तथा जयराम आश्रम में पहुंचकर वहां के अधिष्ठाता ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी से भी मुलाकात की। संतो ने उनका स्वागत करते हुए शुभ आशीष प्रदान की देर शाम ओम बिरला परिवार सहित हर की पौड़ी पर गंगा आरती में भी शामिल हुए जहां श्री गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, सिद्धार्थ चक्रपाणि समेत अन्य पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया।