बागेश्वर: सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के बीच बागेश्वर जनपद की 25वीं वर्षगांठ बनाई गई। इस दौरान र नुमाइशखेत मैदान में कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, विधायक चंदन राम दास, नगर पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल तथा जिलाधिकारी विनीत कुमार ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही विभागों ने स्टॉलों के जरिए लोगों को जानकारी प्रदान की।