Read in App


• Wed, 24 Jan 2024 4:35 pm IST


चालान से परेशान टैक्सी संचालकों का प्रदर्शन


धारचूला (पिथौरागढ़)। पुलिस की ओर टैक्सियों के लगातार किए जा रहे चालान से आक्रोशित वाहन स्वामी और चालकों ने छिपलाकेदार टैक्सी यूनियन के आह्वान पर एलागाड़ के पास प्रदर्शन कर नारेबाजी की।यूनियन के उपाध्यक्ष केवल धामी के नेतृत्व में मंगलवार को टैक्सी स्वामी और चालक एलागाड़ के पास एकत्र हुए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। टैक्सी का संचालन बंद रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान धरम सिंह बड़ाल ने कहा कि बेवजह चालान काटकर चालकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। मुश्किल हालात में जीवन यापन करने वाले चालक और वाहन स्वामियों को रोजमर्रा की जरूरत को पूरा करने के साथ ही बैंक की किस्त तक देना मुश्किल हो गया है।टैक्सी संचालक अरविंद सेलवान ने कहा कि पुलिस ने पार्किंग के जिस स्थान को तय किया है वहां वाहनों की आवाजाही के दौरान भारी जाम लग रहा है और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। ऐसे में व्यावहारिकता को न समझते हुए पुलिस चालान काटकर बेवजह चालकों को परेशान कर रही है। यूनियन के उपाध्यक्ष केवल धामी ने कहा कि मनमानी करने वाले पुलिस अधिकारी पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान हरीश गुंज्याल, कुंदन कार्की, धर्मेंद्र कुमार, राहुल वर्मा, सोबन, वीरेंद्र, धीरेंद्र, दिनेश, समेत कई चालक मौजूद रहे।