Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 2 Dec 2022 1:30 pm IST


टिहरी : दो लोगों को मारने वाले गुलदार का दो दिन बाद भी पता नहीं, दहशत बरकरार


टिहरी : भिलंगना ब्लॉक में दो लोगों को मारने वाले गुलदार का पता नहीं चल पा रहा है। अलग-अलग स्थानों पर लगाए गए सात ट्रैप कैमरे में भी गुलदार की लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही है। वन विभाग ने गुलदार को आदमखोर घोषित कर उसे मारने के लिए दो शिकारी भी तैनात किए हैं लेकिन पिछले दो दिन से गुलदार क्षेत्र में नहीं दिख रहा है। उधर, नरेंद्रनगर के डोर, तलाई और गुजराड़ा में भी गुलदार की दहशत बनी हुई है।भिलंगना के बडियार गांव निवासी धनवीर लाल का शव 22 नवंबर को रास्ता में पड़ा मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत गुलदार के हमले में होने की पुष्टि हुई थी। घटना के पांच दिन बाद 27 नवंबर को गुलदार ने मयकोट गांव निवासी 12 वर्षीय बच्चा अर्नव को मार डाला था। गुलदार के लगातार बढ़ते हमले के बाद क्षेत्र के लोगों की मांग पर वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया है। साथ ही दो शिकारी जॉय हुकिल और गंभीर सिंह भंडारी को भी तैनात किया है।