यूपी में ग्राम पंचायत और ग्राम सचिवालय को इंटरनेट की सुविधा मिलेगी. इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद सरकारी आदेश भी जारी हो गया है. पांच मई को जारी हुए आदेश में कहा गया है कि ग्राम पंचायत के ग्राम सचिवालय कार्यालय को हाई स्पीड विश्वनीय इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध कराई जाए. साथ ही ग्राम सचिवालय भवन के 50 मीटर के दायरे में ग्रामीण जन के लिए फ्री वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाए