Read in App


• Wed, 31 Jul 2024 1:34 pm IST


छात्र पर गुलदार का हमला, सड़क बंद होने से कारण ढाई किमी पैदल चलकर पहुंचाया अस्पताल


रुद्रप्रयाग में गुलदार के हमले में एक छात्र घायल हो गया। उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई।स्कूल जा रहे एक छात्र पर गुलदार ने हमला कर दिया। सड़क बंद होने से कारण ढाई किमी. पैदल चलकर छात्र को अस्पताल पहुंचाया गया।जखोली ब्लॉक के जीआईसी बुढ़ना के छात्र को गुरुवार को गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। छात्र को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।