एलन मस्क के ट्विटर के मालिक बनने के बाद से कंपनी में लगातार बड़े-बड़े बदलाव किये जा रहे हैं। 50 फीसदी कर्मचारियों और हजारों कॉन्ट्रैक्टरों को हटाने के बाद अब ट्विटर के एंड्रॉयड ऐप डेवलपर टीम के एक सदस्य को भी नौकरी से बाहर कर दिया गया। मस्क ने कंपनी के इस स्टाफ को ट्विटर पर ट्वीट करके ही फायर कर दिया।
खबरों की मानें तो ट्वीटर के नए सीईओ ने जिस कर्मचारी को बर्खास्त किया है, उसका नाम एरिक फ्रोहनहोफर है, जिसकी एप में आ रही समस्याओं को लेकर एलन मस्क से बहस हुई थी। रिपोर्ट के मुताबिक 'रविवार देर रात मस्क ने ट्वीट किया, ‘बाई द वे, मैं कई देशों में ट्विटर के सुपर स्लो होने के लिए माफी मांगना चाहता हूं, लेकिन अब ऐप ठीक से चल रहा है।’ एलन मस्क ने इस दौरान उस टेक्निकल खामी के बारे में भी बताया जिसकी वजह से ऐप स्लो चल रहा था। मस्क की इस थ्योरी पर एरिक ने रीट्वीट किया और लिखा, ‘मैंने एंड्रॉयड के लिए ट्विटर पर काम करते हुए 6 साल बिताए हैं और मैं कह सकता हूं कि यह गलत है।’ इस पर एलन मस्क ने एरिकसे सवाल किया, ‘तो कृपया मुझे सही करें, सही चीज क्या है? साथ ही ये भी बताएं कि ट्विटर एंड्रॉयड पर सुपर स्लो है, इसे ठीक करने के लिए आपने क्या किया है?’ इसी बात को लेकर मस्क और एरिक के बीच सवाल जवाब का सिलसिला शुरू हो गया। इसी के बाद एलन मस्क ने एरिक को कंपनी ने निकल दिया।