Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 10 Jan 2022 4:28 pm IST


किराए के कमरों में चल रहीं कक्षाएं


प्रदेश सरकार के पांच साल पूरे हो गए हैं, लेकिन पोखरी ब्लाक में पॉलीटेक्निक भवन का निर्माण कार्य अभी भी अधूरा पड़ा है। भवन आज भी उसी स्थिति में है जो पांच साल पहले था। स्थिति यह है कि कक्षाएं तो देवर में किराए के कमरों में चल रही हैं जबकि प्रयोगात्मक परीक्षाओं के लिए छात्र-छात्राओं को गौचर और श्रीनगर जाना पड़ता है। जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर पॉलीटेक्निक भवन का निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग की। जनप्रतिनिधियों ने कहा है कि वर्ष 2013-14 में पोखरी में पॉलीटेक्निक कॉलेज खोला गया। तब देवर में किराए के कमरों में कक्षाएं संचालित होने लगीं। करोड़ों की लागत से उडामांडा के परतोली में नया भवन बनाने का काम शुरू हुआ, लेकिन सरकार बदलने के बाद भवन का काम रुक गया और आज भी भवन उसी स्थिति में है जो पांच साल पहले था।