Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 21 Oct 2021 5:28 pm IST


बचाव में जुटे वायुसेना के एमआई-17 समेत पांच हेलीकॉप्टर


पंतनगर। आपदा से प्रभावित लोगों की मदद के लिए पंतनगर एयरपोर्ट को एयरबेस बनाया गया है। एमआई-17 समेत वायुसेना के पांच हेलीकॉप्टरों को बचाव कार्य में लगाया गया है। आपदा से निपटने के लिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से मदद मांगी थी, जिसके बाद प्रदेश में बचाव अभियान चलाने के लिए एयरफोर्स को तैनात किया गया है। केंद्र सरकार से भेजे गए पांच हेलीकॉप्टरों सहित लगभग चालीस सैनिकों ने कुमाऊं प्रभारी आईएएस अधिकारी हरबीर सिंह के नेतृत्व में मंगलवार से बचाव कार्य शुरू कर दिया था। हरबीर सिंह ने बताया कि सेना व एयरपोर्ट के समन्वय से बुधवार को सात उड़ानों के माध्यम से एनडीआरएफ के 26 जवानों और डॉक्टरों की टीम को ओखलकांडा के खलाड़ी गांव भेजा गया, जिन्होंने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला और डॉक्टरों ने मौके पर ही मृतकों का पोस्टमार्टम किया। बताया कि दो उड़ानें हर्षिल के लिए भरी थीं, जिनमें जवानों ने वहां फंसे पर्वतारोहियों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। जरूरत पड़ने पर रात्रि में भी बचाव कार्य किया जाएगा।