Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 12 Apr 2023 5:32 pm IST

अपराध

केरल : सोना तस्करी मामले के आरोपियों को राहत, सीएम के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट के आरोपी पर FIR...


केरल हाईकोर्ट ने सोना तस्करी मामले के आरोपी स्वपना सुरेश और कन्नूर निवासी विजेश पिल्लाई के खिलाफ दर्ज एक मामले में रोक लगा दी है।

इसके अलावा केरल सीएम पिनाराई विजयन और उनके पूरे परिवार के खिलाफ अपमानजनक आरोप लगाने वाले व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। किन्नूर जिले की तलिपरम्बा पुलिस ने केरल सीएम पिनाराई विजयन और उनके पूरे परिवार के खिलाफ झूठे और अपमानजनक आरोप लगाने आरोपी पर कारण केस दर्ज किया है। इसके अलावा सीपीआईएम केरल सचिव के खिलाफ भी आरोपी ने सोशल मीडिया के माध्यम से आरोप लगाए हैं। 

पुलिस का कहना है कि, सोशल मीडिया पर आरोप लगाने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है, मामले की जांच की जा रही है। UAE के अबू धाबी में जन्मीं स्वप्ना सुरेश को एनआईए ने 11 जुलाई 2020 को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था। सुरेश के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर राजनयिक सामान से 15 किलो सोना बरामद हुआ था। सोना यूएई दूतावास के सामान से जब्त किया गया था। इसी मामले में एनआईए ने स्वपना को गिरफ्तार किया था।