लोहाघाट (चंपावत)। ऋषेश्वर मंदिर गीता भवन आश्रम में कुछ शरारती तत्वों द्वारा कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके विरोध में स्वामी मोहनानंद के शिष्य ऋषेश्वरानंद की ओर से मंदिर परिसर किया जा रहा आमरण अनशन छठे दिन भी जारी रहा। स्वामी के आंदोलन को समर्थन देने के लिए जूना अखाड़े, अग्नि अखाड़े और आह्वान अखाड़े हरिद्वार से साधु संत लोहाघाट पहुंच गए हैं। ऋषेश्वरानंद ने कहा कि न्याय न मिलने उनका अनशन जारी रहेगा।। स्वामी ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने उनके आश्रम का बिजली का कनेक्शन उखाड़ दिया है, हाइवे पर चेन डालकर उनके वाहन को मंदिर परिसर में आने से रोका गया है, मंदिर परिसर में खड़े हरे देवदार वृक्षों को काटा गया है।