Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 25 Apr 2022 8:41 am IST


आज से पंचक शुरू, अगले पांच दिन ये काम करने की है मनाही


 Panchak April 2022: हिंदू धर्म में किसी भी मांगलिक कार्य को करने से पहले शुभ मुहूर्त जरूर देखते हैं। मान्यता है कि शुभ मुहूर्त में किए गए कार्य से जरूर अच्छे फल प्राप्त होंगे।  इसी तरह हर माह पांच दिन के लिए कोई भी शुभ कार्य करने से पहले पंडित से जरूर सलाह ली जाती है। इन्हीं पांच दिनों को पंचक कहा जाता है। वैशाख माह में पंचक 25 अप्रैल, सोमवार से शुरू हो गए हैं जो 29 अप्रैल तक रहेंगे। सोमवार के दिन पड़ने के कारण इसे राज पंचक कहा जाएगा। जानिए पंचक के दौरान कौन से कार्य नहीं करना चाहिए और इस बार कौन सा पड़ रहा है पंचक। 

पंचक के दौरान न करें ये काम

  • माना जाता है कि पंचक के दौरान लकड़ी संबंधी कोई भी कार्य नहीं करना चाहिए।
  • पंचक के दौरान छत की ढलाई नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से वहां रखने वालों के बीच किसी न किसी बात को लेकर लड़ाई होती रहती है।
  • पंचक के दौरान बेड या चारपाई नहीं बनाना चाहिए।
  • पंचक के दौरान दक्षिण दिशा की ओर यात्रा करने से बचना चाहिए। क्योंकि इससे अशुभ परिणाम मिल सकते हैं।
  • पंचक के दौरान शव जलाने की मनाही होती है।