Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 23 Mar 2022 1:00 pm IST

मनोरंजन

म्यूजियम में रखा जाएगा बप्पी दा का सोना


बॉलीवुड के मशहूर सिंगर बप्पी दा ने कुछ दिनों पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।उनके जाने के बाद उनके सोने को म्यूजियम में रखा जाएगा ताकि वहां लोग उनकी इन यादों को देख सकेंगे.’उनके बेटे बप्पा ने बताया कि बप्पी लाहिड़ी के पास जूते, सनग्लासेस, हैट्स, घड़ियां और ज्वैलरी का बड़ा कलेक्शन था और हम वो भी सबको दिखाना चाहते हैं और इसलिए ही इन्हे म्यूजियम जैसी खास जगह पर रखा जायेगा।