रुद्रपुर। पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों में वृद्धि के खिलाफ रविवार को रोडवेज स्टेशन के निकट डीडी चौक स्थित पेट्रोल पंप पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना दिया।
रुद्रपुर में महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के रोजाना बढ़ते दामों से जनता परेशान हो चुकी है। अब भाजपा की सरकार चुनाव नजदीक देख आम जनता को राहत के नाम पर ऊंट के मुंह में जीरा देने की तरह कार्य कर बेवकूफ बना रही है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दाम प्रति लीटर 20 रुपये कम किए जाएं, जबकि रसोई गैस के दाम प्रति सिलिंडर 200 रुपये कम किए जाएं।