पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे और कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम की मुश्किले बढ़ती ही जा रही है। इस बीच खबर आ रह है कि ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने चीनी वीजा घोटाल में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर लिया है।
बता दें कि इससे पहले सोमवार को चीनी नागरिकों को वीजा दिलाने के मामले में कार्ति चिदंबरम के चार्टर्ड एकाउंटेंट भास्कर रमण की हिरासत में लिया था। जिसके बाद भास्कर की रिमांड अवधि अदालत ने तीन दिन और बढ़ा दी थी। इस दौरान पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।