Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 27 Oct 2022 10:00 pm IST

अपराध

सरकारी गनर पर ट्रेन में चाकू से हमला, ट्र्रामा सेंटर में भर्ती, टीम जांच में जुटी


समाजवादी पार्टी के मुहम्मदाबाद विधायक सुहेब अंसारी उर्फ मन्नू के सरकारी गनर से ट्रेन में चाकू से हमलाकर कार्बाइन छिनने का मामला सामने आया है। 

जानकारी के मुताबिक, गनर राकेश कुमार चौधरी श्रमजीवी एक्सप्रेस से लखनऊ सुहेब अंसारी को लेने जा रहे थे। मन्नू के साथ बाई रोड गाजीपुर आना था। वहीं सुल्तानपुर के पास अराजकतत्वों ने उन पर हमला बोल दिया। इस दौरान छह-सात जगहों पर उनको चाकू मारकर कार्बाइन लेकर फरार हो गये। 

फिलहाल, उनका लखनऊ के ट्रामा सेंटर में उनका इलाज चल रहा है। पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने बताया कि, जीआरपी, मामला दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है। यहां भी टीम गठित कर मामले की जांच कर रही है।