टीवी का सबसे चर्चित और कंट्रोवर्सिअल रियलिटी शो बिग बॉस का 15वां सीजन जल्द शुरू होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर को भी शो के लिए अप्रोच किया गया है। मेकर्स चाहते हैं कि सुनील इस शो का हिस्सा बनें और उन्होंने एक्टर से बात भी की। हालाँकि, अभी ये पता नहीं चल पाया कि सुनील शो का हिस्सा होंगे भी या नहीं।