उत्तरकाशी- लोनिवि बड़कोट डिवीजन के अधिशासी अभियंता के स्थानांतरण की मांग को लेकर ठेकेदारों का आंदोलन जारी है। शनिवार को 13वें दिन भी ठेकेदार नारेबाजी कर धरने पर रहे। उन्होंने अधिशासी अभियंता का शीघ्र स्थानांतरण करने की मांग उठाई। धरने पर दीवान सिंह, सरदार सिंह, सोबेंद्र रावत, परशुराम जगूड़ी, बासूदेव डिमरी, अवतार सिंह, त्रेपन चंद आदि बैठे। इधर, ईई मूलचंद गुप्ता का कहना है वह सरकारी नियमों में रहकर ही काम करना चाहते हैं। दबाव में नहीं।