प्रतिक्षारत चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों को शीघ्र प्रमाण पत्र निर्गत करने व कतिपय कारणों से चिन्हित होने से वंचित रहे राज्य आंदोलनकारियों की चिन्हिकरण प्रक्रिया प्रारंभ करने की मांग को लेकर पूर्व ज्येष्ठ उप प्रमुख अवतार सिंह नेगी का गैरसैंण के रामलीला मैदान में आमरण अनशन शुक्रवार से प्रारंभ हो गया है। रामलीला मैदान में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पूर्व उपप्रमुख एवं पूर्व प्रधान मेहलचौंरी दो सूत्रीय मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे। इस मौके पर नेगी ने कहा कि धामी सरकार ने चिन्हिकरण से छूटे राज्य आंदोलनकारियों को पुन: मौका दिया है लेकिन शासन-प्रशासन इस संबंध में उदासीन बना हुआ है। जिस कारण उन्हें यह निर्णय लेना पड़ा है। कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती है तब तक उनका अनशन शांतिपूर्वक जारी रहेगा।
इस मौके पर चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष पूरन नेगी, पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष महावीर बिष्ट, आंदोलनकारी नारायण बिष्ट, बार संघ अध्यक्ष केएस बिष्ट, महेश जुयाल, कुंवर पंवार, हरीश बिष्ट, रणजीत शाह, धन सिंह बिष्ट, दिनेश चंद्र, आशाराम सती, मोहन सिंह, राकेश सेमवाल तथा विक्रम रावत आदि शामिल रहे।