आज श्री सनातन धर्म सभा रजि०, गुरुग्राम, हरियाणा से हरिद्वार आये श्री सुरिंदर खुल्लर जी (अध्यक्ष), श्री यू.बी. ग्रोवर (सचिव) एवं प्रतिनिधि मण्डल द्वारा वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा को उनके सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों के लिए सभा द्वारा सम्मानित किया गया | प्रतिनिधिमंडल मे श्री देवराज आहूजा (जनरल सेक्रेट्रि), चंद्रभान नागपाल (कोषाध्यक्ष), राम लाल ग्रोवर (सेक्रेटरी), किशोरी लाल डुडेजा (उपाध्यक्ष), अशोक गेरा (उपाध्यक्ष), श्याम ग्रोवर (उपाध्यक्ष), महाबीर गुप्ता(संरक्षक), राजेंद्र गोयल (संरक्षक) आदि उपस्थित रहे ।