देहरादून। राजपुर थानाक्षेत्र ईश्वरन डकैती कांड के ईनामी हिस्ट्रीशीटर व एक वर्ष से फरार उत्तरप्रदेश के कुख्यात बदमाश को मरेठ से गिरफ्तार किया गया है। जो घर के अन्दर तैहखाना बना कर रह रहा था। एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने प्रेसवार्ता कर डकैती का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 22-09-2019 की रात्रि समय करीब 10:30 बजे आरपी ईश्वरन निवासी मसूरी रोड़ निकट मैक्स अस्पताल ने सूचना दी कि चार हथियारबन्द लोग उन्हे व उनके परिवारवालों को घर में बन्धक बना कर उनके घर से नगदी, ज्वैलरी व अन्य सामान लूट कर ले गये है। इस प्रकरण में पुलिस ने पहले हीघटना में शामिल चार अभियुक्तों विरेन्द्र सिंह उर्फ ठाकुर, मौ0 अदनाम, मुजिफुर्ररहमान उर्फ पीरू तथा फुरकान को दिल्ली तथा छुटमलपुर के पास से गिरफ्तार कर उनके पास से घटना में लूटी गयी ज्वैलरी व नगदी बरामद की गयी थी। जबकि मुख्य आरोपी सुरेश जाटव उर्फ मिश्रा पुत्र अमी चंद्र निवासी मोहल्ला गावड़ीवाला मलियाना थाना टीपीनगर जिला मेरठ उत्तर प्रदेश फरार चल रहा था। जिसको गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से लाखों रुपये के जेवरात बरामद हुए है।