शादी में लोग दूल्हा-दुल्हन को ढेरों गिफ्ट देते हैं। लोग चाहते हैं कि ऐसा गिफ्ट दिया जाए जो मैरिड कपल के वैवाहिक जीवन में आगे चलकर काम आएं। लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दूल्हा-दुल्हन को उनके दोस्त ऐसी चीज दे रहे हैं जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा।
दरअसल वायरल वीडियो में मैरिड कपल को उनके दोस्त स्टेज पर लाइन बनाकर गिफ्ट देते हुए नजर आ रे हैं। इसमें सबसे पहली लड़की एक स्टील की बाल्टी कपल को गिफ्ट करती है जिसे देखकर दूल्हा-दुल्हन हैरत में पड़ जाते हैं। तभी बाकी के दोस्त ने पतीला, बेलन, कल्छुल, लोटा, रोटी बनाने के लिए चकला देते हुए नजर आ र हे हैं।
देखें वीडियो...